किसी गीत में अगर सुमन कल्याणपुर की आवाज़ गूंजती है, तो उस आवाज़ को लोग अक्सर लताजी की आवाज़ समझने की $गलती कर लेते हैं...
-------------------
रेडियो पर एक $गलती अक्सर होती है। वो है सुमन कल्याणपुर की आवाज़ का लता जी की आवा•ा और लता जी की आवा•ा को सुमन कल्याणपुर की आवा•ा समझने की। शायद इसी का नु$कसान उठाना पड़ा था सुमन जी को अपने लंबे कैरियर में। सुमन कल्याणपुर एक दिव्य स्वर हैं, लेकिन कभी-कभी •ामाना ऐसी आवा•ाों की $कीमत नहीं पहचानता और यही सुमन जी के साथ होता चला आया है। सुमन कल्याणपुर का नाम असल में सुमन हेमाड़ी था। विवाह के बाद वो कल्याणपुर हो गईं। 1937 में ढाका में पैदा हुई सुमन जी 1943 में परिवार के साथ मुंबई आ गईं। यहीं पर संगीत की उनकी तालीम शुरू हुई। एक दिन जाने-माने प्लेबैक सिंगर तलत महमूद ने एक संगीत-समारोह में सुमन जी को गाते हुए सुना और उनकी आवा•ा से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सुमन के नाम की सि$फारिश एक म्यू•िाक कंपनी में की। कहते हैं कि 17 बरस की उम्र में 1954 में सुमन जी का पहला गीत शे$ख मु$ख्तार की $िफल्म 'मंगूÓ में आया था। उस समय $िफल्म के संगीतकार मोहम्मद शफी थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें हटाकर ओपी नैयर को ले लिया गया था। उन्होंने सुमन जी के गाने को हटाकर आशा भौंसले और गीता राय की आवा•ा ले ली थी। हालांकि ओपी नैयर ने कई बार बताया कि उन्हें सुमन जी की आवा•ा से या उनसे निजी रूप से कोई दिक्कत नहीं थी। बाद में इसी $िफल्म में नैयर ने सुमन जी से केवल एक गाना गवाया —'कोई पुकारे धीरे से तुझेÓ। इसी साल सुमन जी को $िफल्म 'दरवा•ााÓ में भी गाने का मौ$का मिला। दिलचस्प बात यह है कि 'मंगूÓ का गाना भले ही पहले रिकॉर्ड हो गया हो, पर शाहिद लतीफ की $िफल्म 'दरवा•ााÓ इससे छह महीने पहले प्रदर्शित हुई। इस $िफल्म में सुमन कल्याणुपर को नौशाद के साथ काम करने का मौ$का मिला। इसमें सुमन जी ने तलत महमूद के साथ बड़ा प्यारा गीत गाया था—'एक दिल दो हैं तलबगार बड़ी मुश्किल हैÓ। कभी मौ$का मिले, तो यह गाना •ारूर सुनिए। और भी दिलचस्प बात यह है कि 'दरवा•ााÓ वो पहली रिली•ा $िफल्म नहीं थी, जिसमें सुमन जी का गाया गीत आया हो, बल्कि इससे कुछ महीने पहले गुरूदत्त की $िफल्म 'आर-पारÓ आ गई, जिसमें सुमन जी का गाया गीत—'मोहब्बत कर लो जी भर लो अजी किसने रोका हैÓ। इस गाने में मोहम्मद र$फी और गीता रॉय भी शामिल थे। दिक्कत यह थी कि अब तक सुमन को वो ख्याति नहीं मिली थी, जिसकी वो ह$कदार थीं। इसके लिए सुमन कल्याणपुर को पूरे तीन साल इंत•ाार करना पड़ा। आ$िखरकार 1957 में आई $िफल्म 'मिस बॉम्बेÓ जिसके संगीतकार थे हंसराज बहल। इस $िफल्म में मो। र$फी के साथ गाया सुमन कल्याणपुर का यह गीत बड़ा लोकप्रिय हुआ—'दिन हो या रात, हम रहें साथ साथ यह हमारी मर्•ाीÓ। इसके बाद सुमन कल्याणपुर को बहुत काम मिलना शुरू हो गया,लेकिन दिक्कत यह रही कि $िफल्म-जगत में यह बात प्रचलित हो गई कि सुमन लता जी की आवा•ा की नकल करती हैं। सुमन जी को अपनी अलग पहचान कराने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। तब जाकर आए उनके कुछ ऐसे गाने, जो अनमोल रत्न हैं। सुमन कल्याणपुर ने हेमंत कुमार के साथ कुछ अनमोल गाने गाए हैं— जैसे 'प्यासे पंछीÓ $िफल्म का गीत—'तुम्हीं मेरे मीत होÓ, जिसे कल्याणजी-आनंदजी ने स्वरबद्ध किया था। दिलचस्प बात यह है कि लता मंगेशकर और सुमन कल्याणपुर ने कुछ गीत एक साथ भी गाए हैं। जैसे 1959 में आया $िफल्म 'चांदÓ का गाना—'कभी आज कभी कल कभी परसोंÓ। इस गाने में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन-सी आवा•ा लता जी की है और कौन-सी सुमन कल्याणपुर की। $िफल्म 'शगुनÓ $खैैयाम के संगीत और साहिर लुधियानवी के बोलों के लिए याद की जाती है। इस $िफल्म में मोहम्मद र$फी के साथ सुमन कल्याणपुर ने एक कालजयी गीत गाया था। यह गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है—'पर्वतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा हैÓ। लंबी $फेहरिस्त है सुमन जी के गानों की। पर आज की यह चर्चा इसलिए कि आप सुमन जी और लता जी की आवा•ाों का भेद पहचानें और सुमन कल्याणपुर को उनके हिस्से की तारी$फ दें।
yunus.radiojockey@gmail.com
(लेखक विविध-भारती में कार्यरत हैं।)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें